Maharajganj

Maharajganj News :- नवगत डीएम ने जनशिकायतों की अनदेखी पर की बड़ी कार्यवाही, एसडीएम को हटाया, लेखपाल को किया निलंबित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनसमस्याओं के निस्तारण में ढिलाई बरतने वालों पर नवगत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। फरेंदा तहसील में धारा 24 के आदेशों का पालन न होने के मामले में एसडीएम फरेंदा मुकेश कुमार को हटा दिया गया, जबकि लेखपाल उपेंद्रनाथ त्रिपाठी को तत्काल निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने कार्यभार संभालते ही जनशिकायतों के प्रति गंभीरता दिखाई। मथुरानगर गांव में धारा 24 के तहत आदेश के बावजूद जनवरी से पत्थर नसब की कार्रवाई लटकी रही। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की जांच में लेखपाल उपेंद्रनाथ, जो प्रभारी कानूनगो भी थे, दोषी पाए गए। इसके बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम फरेंदा के पद पर अपर डिप्टी कलेक्टर प्रतीक्षा त्रिपाठी को नियुक्त किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि धारा 24 जैसे महत्वपूर्ण मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ करने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई के बाद अधिकारी शिकायतों के निस्तारण और लंबित फाइलों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकता है। यह कदम प्रशासनिक अनुशासन को मजबूत करने के साथ-साथ जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल